![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/06/aus_1578286943.jpg)
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने एटीपी कप के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। उसने रविवार को ग्रुप स्टेड में कनाडा को 3-0 से हराया। ऑस्ट्रेलिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बन गया। उसके कप्तान 20 साल के एलेक्स डी मिनौर हैं। उन्होंने डेनिस शपोवालोव को 6-7(6), 6-4, 6-2 से हराया। जॉन मिलमैन ने फेलिज अगुर को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
जीत के बाद मिनौर ने कहा, ‘मैं चीजों को अपनी ओर मोड़ने में सफल रहा है। मैच में सकारात्मक सोच के साथ गया था। मुझे लगता है कि सब ऊर्जा का खेल है। मुझे पता था कि शरीर लंबे मैच में मेरा साथ देगा।’
मिलमैन को किरगियोस की जगह टीम में शामिल किया गया
मिलमैन को चोटिल निक किरगियोस की जगह टीम में शामिल किया गया था। दूसरी ओर, डबल्स में क्रिस गुसिओन और जॉन पियर्स की जोड़ी ने अगुर और आदिल शमसदिन की जोड़ी को 3-6, 7-6(3), 10-8 से हराया। ग्रुप राउंड के मुकाबले ब्रिस्बेन, पर्थ और सिडनी में 8 जनवरी तक खेले जाएंगे। इसके बाद छह ग्रुप विनर और दो टॉप टीमें आपस में भिड़ेंगी। ये मुकाबले 9 से 12 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment