![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72769572/photo-72769572.jpg)
कल्याणीफ्रैन गोंजालेज के दो गोलों की मदद से पूर्व चैंपियन ने फुटबॉल टूर्नमेंट के मैच में सोमवार को यहां गोकुलम केरला को 2-1 से हराया। मोहन बागान की गोकुलम पर छह मैचों में यह पहली जीत है। यह जीत उसे बेहद अहम समय में मिली है क्योंकि ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैच से पहले वह अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी से अब केवल एक अंक पीछे रह गया है। गोकुलम की यह सत्र की पहली हार है जिससे वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है। गोंजालेज ने 24वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके बागान को बढ़त दिलाई। इसके बाद गोकुलम को भी पेनल्टी मिली जिस पर मार्कस जोसेफ ने बराबरी का गोल किया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। पढ़ें, हाफ टाइम के बाद गोंजालेज ने 48वें मिनट में हेडर से बेहतरीन गोल करके बागान को फिर से बढ़त दिलायी। उनका यह गोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ।
No comments:
Post a Comment