![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73047247/photo-73047247.jpg)
लंदनइंग्लैंड की तरफ से रेकॉर्ड गोल करने वाले गुरुवार को इंग्लिश फुटबॉल की दूसरी श्रेणी की टीम डर्बी की तरफ से पदार्पण करेंगे। यह मैच बर्नस्ले के खिलाफ खेला जाएगा। रूनी अभी 34 साल के हैं और वह डर्बी से खिलाड़ी और कोच के रूप में जुड़े हैं। रूनी एमएलएस टीम डीसी युनाइटेड से डर्बी से जुड़े थे लेकिन जनवरी तक अपनी नई टीम की तरफ से खेलने के पात्र नहीं थे। डर्बी के मैनेजर फिलिप कोकू ने कहा, ‘अगर उनके (रूनी) जैसा अनुभवी खिलाड़ी उपलब्ध हो तो आपके लिए यह बहुत खुशी की बात है और हम खुश हैं कि वह यहां हैं।’ डर्बी ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर चार्लटन को 2-1 से हराया जिससे उसकी टीम चैंपियनशिप में 17वें स्थान पर पहुंच गई।
No comments:
Post a Comment