नई दिल्लीइंडियन सुपर लीग () ने विभिन्न कारणों से 2019-20 सत्र के लिए छह मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया है। आईएसएल के बयान के मुताबिक 12 दिसंबर को संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में हुए प्रदर्शन के कारण गुवाहाटी में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और चेन्नैयन एफसी का मैच नहीं खेला जा सका था। इस मुकाबले को अब 25 फरवरी को इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाएगा। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के एक अन्य मैच की तारीख में भी बदलाव किया गया है। जमशेदपुर एफसी के खिलाफ दो जनवरी को खेला जाने वाला मुकाबला अब 10 फरवरी को खेला जाएगा क्योंकि दो जनवरी से 22 जनवरी तक इस स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा। आयोजकों ने पहले जारी कार्यक्रम में 7 फरवरी को खेले जाने वाले चेन्नैयन एफसी एवं बेंगलुरु एफसी के मुकाबले को नौ फरवरी को कराने का फैसला किया है, जबकि पहले 9 फरवरी को खेला जाने वाला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और केरल ब्लास्टर्स एफसी का मुकाबला अब 7 फरवरी को खेला जाएगा। इसी तरह हैदराबाद और जमशेदपुर का मैच 12 की जगह 13 फरवरी, जबकि एफसी गोवा और मुंबई सिटी के 13 फरवरी वाले मुकाबले को 12 फरवरी को खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment