![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/15/abid-ali-pak-vs-sl_1576411126.jpg)
खेल डेस्क. पाकिस्तान आबिद अली टेस्ट और वनडे में डेब्यू टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में आखिरी दिन पहली पारी में आबिद ने नाबाद 109 रन बनाए। डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले वो पाकिस्तान के 12वें बल्लेबाज हैं। मार्च में उन्होंने वनडे डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में किया था। इस मैच में आबिद ने 112 रन बनाए थे। बाबर आजम ने भी रावलपिंडी टेस्ट के आखिरी दिन नाबाद 102 रन की पारी खेली। बारिश के कारण ज्यादातर खेल नहीं हो सका। यह मैच ड्रॉ रहा।
आबिद और बाबर की लंबी साझेदारी
श्रीलंका ने मैच के पांचवे दिन 6 विकेट पर 308 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। उनकी तरफ से मिडल ऑर्डर बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा ने शतक लगाया। मैच में परिणाम की कोई गुंजाइश नहीं थी। लिहाजा, श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पारी घोषित कर दी। जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 252 रन बनाए। शान मसूद 0 जबकि कप्तान अजहर अली 36 रन पर आउट हुए। दूसरा और आखिरी टेस्ट कराची में 19 दिसंबर से खेला जाएगा।
टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज
खालिद अब्दुल्लाह (166), जावेद मियांदाद (163), सलीम मलिक (100 नाबाद), मोहम्मद वसीम (109 नाबाद), अली नकवी (115), अजहर महमूद (128 नाबाद), यूनिस खान (107), तौफीक उमर (104), यासिर हमीद (170 और 105- दोनों पारियों में शतक), फवाद आलम (168), उमर अकमल (129) और आबिद अली (109)।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment