![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72592389/photo-72592389.jpg)
नई दिल्लीबिंदास क्रिकेटरों की अगर लिस्ट बनाई जाए तो अपने हरफनमौला अंदाज की वजह से टॉप पर रहेंगे। फील्ड हो या फील्ड से बाहर उनका अंदाज हमेशा निराला होता है। अब इस वायरल विडियो को ही देख लिया जाए। 40 वर्ष के क्रिस गेल किसी प्रफेशनल डांसर की तरह तरह गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने डांस का यह विडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। विडियो में गेल शर्ट खोलकर डांस कर रहे हैं। डांस का स्टेप लेते वक्त उनका सिक्स पैक एब्स भी दिखाई दे रहा है। उनके न्यू यॉर्क ट्रिप का यह विडियो पर फैन्स के खूब कॉमेंट आ रहे हैं। जहां कुछ फैन्स ने उन्हें 'मूनवॉकर' माइकल जैक्सन बताया तो कुछ ने गिल को सेक्सी कहा है। बता दें कि यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले गेल फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं और आराम फरमा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने कहा टीम के भारत दौरे से ठीक पहले खुद का नाम संभावितों में से वापस ले लिया था। उन्होंने कहा था- वेस्ट इंडीज ने मुझे वनडे में खेलने के लिए बुलाया है लेकिन मैं नहीं खेल पाऊंगा। वे (चयनकर्ता) चाहते हैं कि मैं युवाओं के साथ खेलूं लेकिन इस साल मैं विश्राम लेने जा रहा हूं। गेल ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में भी नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि एमएसएल में इस सीजन स्टार्स और गेल दोनों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम अपने सभी छह मैच हार गई। आखिरी मैच में गेल ने 54 रन जरूर बनाए थे लेकिन इससे पहले की पांच पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 47 रन ही निकले थे।
No comments:
Post a Comment