![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/12/rohit-la-liga-final_1576147771.png)
खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा को भारत में अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। वह पहले गैर फुटबॉलर हैं, जिसेयह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह भारत में स्पेनिश लीग का चेहरा होंगे। स्पेनिश लीग से जुड़ने के बाद रोहित ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘मेरे दिल में फुटबॉल के लिए खास जगह है। इसलिए यह जुड़ाव मेरे लिए बेहद खास है।’’
आगे उन्होंने कहा, ‘‘ला लिगा का एम्बेसडर बनकर विनम्र महसूस कर रहा हूं। पिछले पांच साल में भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ी है। इसका श्रेय फैंस के साथ ही खेल से जुड़े लोगों को मिलना चाहिए। व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए इस लीग के साथ फुटबॉल का यह सफर दिलचस्प होगा। मैं इसके जरिए भारतीय फैंस से जुड़ने के लिए रोमांचित हूं।
ला लिगा ने भारतीय फैंस को मुफ्त में सभी मैच दिखाने के इंतजाम किए
ला लिगा ने भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने और एक ब्रांड के तौर पर अपनी पहचान मजबूत बनाने के लिए 2017 में कदम रखा था। इन दो सालों में इस लीग ने देश में फुटबॉल स्कूल खोलने के साथ ही भारतीय दर्शकों को मुफ्त में लीग के 3000 मैच दिखाने जैसे कई अहम कदम उठाए।
मैनेजिंग डायरेक्टर जोस एंटोनियोने कहा- भारत ला लिगा के लिए बड़ा बाजार
भारत में लीग के मैनेजिंग डायरेक्टर जोस एंटोनियो ने इस मौके पर कहा, ‘‘वैश्विक नजरिए से भारत ला लिगा के लिए बड़ा बाजार है। हम 2017 में यहां आए थे ताकि देश की नब्ज को बेहतर तरीके से समझसकें। पिछले दो सालों में, और जमीनी स्तर पर पहल के बाद, यह साफ है कि भारत में फुटबॉल के लिए दीवानगी है। लोग इसे देखना पसंद करते हैं और भारतीय क्रिकेटर रोहित इसका उदाहरण हैं। वह काफी लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। साथ ही ला लिगा के भी बड़े फैन हैं।’’
रोहित शर्मा ने कहा- हार्दिक और श्रेयस फुटबॉलर्स की स्टाइल कॉपी करते हैं
कार्यक्रम के दौरान जब रोहित से यह पूछा गया कि टीम में सबसे अच्छा फुटबॉलर कौन है तो उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया। इस क्रिकेटर ने कहा, ‘‘वह (धोनी) सबसे अच्छे फुटबॉलर हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर भी इस खेल पर नजर रखते हैं। यह दोनों अक्सर फुटबॉल खिलाड़ियोंके लुक्स और हेयर स्टाइल की नकल करते हैं।’’
स्पेनिश लीग कीअंक तालिका में एफसी बार्सिलोना 34 अंकों के साथ पहले स्थान पर
रोहित ने फ्रांस में हुए 2018 फीफा विश्व कप से पहले यह खुलासा किया था कि वह स्पेन के जीतने की दुआ कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी एक पोस्ट भी शेयर की थी, जिसमें वह स्पेन की जर्सी पहने हुए थे। ला लिगा की अंक तालिका मेंएफसी बार्सिलोना 15 मैचों में 34 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। रियाल मैड्रिड के भी इतने ही अंक हैं। लेकिन गोल अंतर के कारण वह दूसरे स्थान पर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment