![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2019/12/10/prithvi-shaw_1575966983.jpg)
खेल डेस्क. पृथ्वी शॉ को अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मौका मिल सकता है। शॉ ने पिछले महीने ही 8 महीने के डोपिंग बैन के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। शॉ ने पिछले साल वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था और पदार्पण टेस्ट में ही शतक लगाया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घायल होने की वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी का अवसर मिलेगा। 24 जनवरी से शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे, 2 टेस्ट और 5 टी20 मैच खेलेगी।
अच्छी लय में हैं पृथ्वी
शॉ ने पिछले महीने असम के खिलाफ मैच से घरेलू क्रिकेट में वापसी की। इस मैच में उन्होंने 63 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद 30, 64, 30 और 53 रन की पारियां खेलीं। हालांकि, मुंबई मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। रणजी ट्रॉफी में वापसी पर शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ 62 गेंद पर 66 रन बनाए। इसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट फरवरी में खेले जाएंगे। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद शॉ को बतौर तीसरे ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है।
इंडिया ए से भी खेलेंगे
न्यूजीलैंड के हालात को बेहतर समझने के लिए मुख्य टीम से पहले इंडिया ए दौरे पर जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वी के अलावा चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे को इस टीम में शामिल किया जा सकता है ताकि वो वहां बेहतर अभ्यास कर सकें। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा- हम चाहते हैं कि टेस्ट सीरीज से पहले बल्लेबाज वहां बेहतर अभ्यास कर सकें। इसलिए, हम मुख्य बल्लेबाजों को ए टीम के साथ वहां भेजना चाहते हैं। शॉ के बैन के दौरान शुभमन गिल को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment