Wednesday, December 11, 2019

एनिवर्सरी पर विराट का वाइफ अनुष्का को खास गिफ्ट December 12, 2019 at 09:54AM

मुंबईभारतीय टीम ने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्ट इंडीज को 67 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में विंडीज की टीम 8 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। भारतीय कप्तान ने इस जीत और अपनी 29 गेंदों में खेली गई नाबाद 70 रनों की बेजोड़ पारी को वाइफ के लिए स्पेशल गिफ्ट बताया है। उन्होंने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के दिन खेली गई पारी के बारे में कप्तान ने कहा- यह पारी खास है। आज मेरी शादी की दूसरी सालगिरह है, इसलिए यह जीत मेरी पत्नी अनुष्का के लिए स्पेशल गिफ्ट है। यह खास रात रही और जो पारी मैंने खेली वह मेरे करियर की सबसे खास पारियों में शामिल है। बताया क्या था प्लान उन्होंने मैच के बाद अपने प्लान को लेकर कहा, 'मैंने पहले बैटिंग करने और मैच जीतने के बारे में काफी बात की थी। उसे सिर्फ मैदान पर जाकर अंजाम देना था। ऐसा हुआ भी। बैटिंग के दौरान मैंने केएल राहुल से कहा कि लंबे समय तक खेलने की कोशिश करो और एक छोर संभाले रखो।' टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक रनों का रेकॉर्ड रोहित के साथ संयुक्त रूप से शेयर करने वाले विराट ने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित और राहुल की तारीफ रोहित और राहुल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- रोहित और राहुल ने जबरदस्त बैटिंग की। हमने जो प्लान बनाया था उसे इन दोनों बल्लेबाजों ने अंजाम तक पहुंचाया। मैदान बैटिंग के अनुकूल था और हमने अच्छा स्कोर किया। पहले बैटिंग करना और जीतना वाकई शानदार रहा। साथ ही विराट ने ऑस्ट्रेलियाई मैदानों की बड़ी बाउंड्री के बारे में कहा- ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए हमें बड़ी बाउंड्री का तोड़ निकालना पड़ेगा।

34 गेंद में तूफानी 71 रन, रोहित के नाम कई रेकॉर्ड December 12, 2019 at 08:54AM

गौरव गुप्ता, मुंबईइंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप में रेकॉर्ड 5 सेंचुरी, टेस्ट में ओपनर के तौर पर 2 सेंचुरी और अब साल के आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में धमाकेदार फिफ्टी... 2019 में किया गया यह प्रदर्शन के कद को दर्शाता है। अगर रोहित इसी फॉर्म में रहे तो इसमें कोई शक नहीं कि उनका हर वर्ष 2019 जैसा ही होने वाला है। रोहित शर्मा के इस कैलैंडर ईयर में 43 मैचों में 2113 रन (सभी फॉर्मेट में) हो गए हैं। देखा जाए तो सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली (40 मैच में 2296 रन) ही उनसे आगे हैं। टी-20 फॉर्मेट में रोहित को यूं ही नहीं सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है। वह भारत के लिए टी-20 इंटरनैशनल में रेकॉर्ड 4 सेंचुरी जड़ चुके हैं। उन्होंने 22 दिसंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी, जो साउथ अफ्रीका डेविड मिलर के साथ संयुक्त रूप से वर्ल्ड रेकॉर्ड है। यही नहीं, अगर रेकॉर्ड गिनाने लगेंगे तो लिस्ट छोटी पड़ जाएगी। यह पारी क्यों है हिटमैन के लिए खासरोचक बात यह है कि इस मैच से पहले 2019 में 13 मैचों में रोहित ने 25 की औसत से 325 रन बनाए थे, जिसमें 3 हाफ सेंचुरी थी। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो औसत के मामले में यह पिछले 6 वर्षों में रोहित का सबसे खराब प्रदर्शन था। उनकी पिछली मैच विनिंग पारी 7 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ राजकोट में आई थी, जि उन्होंने 85 रन ठोके थे। इसके बाद से उन्होंने 2, 6, 21, 8 और 15 रन ही बनाए थे। 34 गेंद में 71 रन: रोहित ने दिया टीम इंडिया को प्लेटफॉर्मसीरीज के दूसरे मैच में जब उपकप्तान बड़ी हिट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे तो प्रेशर पूरी तरह कप्तान विराट कोहली पर आ गया। मुंबई में एक तरह से फाइनल मैच था तो रोहित एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए और 34 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को बड़े स्कोर का प्लेटफॉर्म तैयार किया। केएल राहुल (56 गेंद, 91 रन) और विराट कोहली (29 गेंद, नाबाद 70 रन) का मैजिक भी देखने को मिला और भारत ने 3 विकेट पर 240 रन बना डाले। इस तरह टीम इंडिया ने 67 रन से मैच अपने नाम किया। यूं की तीसरे टी-20 की शुरुआततीसरे टी-20 इंटरनैशनल में रोहित मुंबई के वानखेड़े मैदान पर उतरे और शेल्टन कॉटरेल द्वारा फेंकी गई पारी की दूसरी गेंद को एक्स्ट्रा कवर पर चौका लगाकर शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कॉटरेल को मिडविकेट पर सिक्स जड़ते हुए 400 छक्के (सभी फॉर्मेट में) लगाने वाले पहले भारतीय बने। उनसे पहले ऐसा सिर्फ क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी ही कर सके हैं। रोहित ने अपनी पारी के अन्य 3 छक्के लेफ्ट आर्म स्पिनर खारी पियरे की गेंद पर लगाए। रेकॉर्ड की नजर में 135 रन की साझेदारी- रोहित और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई, जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले शिखर धवन और ऋषभ पंत के बीच 11 नवंबर 2018 को 130 रनों की साझेदारी का रेकॉर्ड था। सबसे अधिक T20I रन- फटाफट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अब रोहित और विराट के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है। रोहित ने 104 मैचों में 32.10 की औसत से 2633 रन बनाए हैं, जबकि यहां तक पहुंचने के लिए रोहित ने 75 मैच खेले और उनका औसत 52.66 का है।

सिडनी में धुंध देख ख्वाजा को याद आया भारत December 12, 2019 at 08:45AM

सिडनीऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा है कि देश के जंगलों में लगी आग के कारण शहर में हुई पलूशन वाली धुंध ने उन्हें 'भारत में खेलने की याद' दिला दी। ख्वाजा से जब स्मॉग के बीच खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शेफील्ड शील्ड मैच के इतर यह तुलना की। ‘द सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने ख्वाजा के हवाले से कहा, ‘सुबह जब हम यहां आए तो इसने मुझे भारत में खेलने की याद दिला दी। सांस लेने में मुश्किल हो रही है, यहां काफी धुआं है। मैं सिर्फ पांच ओवर मैदान पर रहा लेकिन इससे गले में तकलीफ हो रही है।’ ख्वाजा ने कहा, ‘यह हैरानी भरा है कि गेंदबाज इतने लंबे समय तक गेंदबाजी कर रहे हैं। यह बुरा था, लेकिन खेलना असंभव नहीं है।’ वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ओ कीफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा हालत भारत से कहीं बदतर है और यह एक दिन में 80 सिगरेट पीने की तरह है। उन्होंने साथ ही कहा कि यह विजिबिलटी से जुड़ा है, क्योंकि गेंद को देखने में भी काफी परेशानी हो रही थी। सिडनी के इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच 3 जनवरी से न्यू ईयर टेस्ट खेला जाएगा। पढ़ें, ख्वाजा इसी साल भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, उन्होंने मार्च में वनडे सीरीज में भी हिस्सा लिया था। तब उन्होंने हैदराबाद, नागपुर, मोहाली, रांची और दिल्ली में वनडे मैच खेले। इससे पहले श्रीलंकाई टीम जब 2 साल पहले दिल्ली में टेस्ट मैच खेल रही थी, तब पलूशन के चलते मेहमान टीम के खिलाड़ियों को काफी परेशानी हुई थी। इसी साल बांग्लादेश की टीम भी टी20 सीरीज के दौरान पलूशन से परेशान दिखी थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बॉक्सर एक साथ ट्रेनिंग लेंगे December 12, 2019 at 08:12AM

नई दिल्लीचीन में ओलिंपिक क्वॉलिफायर की तैयारी कर रहे भारतीय मुक्केबाज 5 से 25 जनवरी तक पटियाला में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सरों के साथ ट्रेनिंग करेंगे। राष्ट्रीय पुरुष कोच सीए कटप्पा ने यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया ने चीन के वुहान में 3 से 14 फरवरी तक होने वाले ओलिंपिक क्वॉलिफायर से पहले जनवरी में पटियाला में भारतीय मुक्केबाजों के साथ ट्रेनिंग करने का भारत का न्योता स्वीकार कर लिया है। कटप्पा ने कहा, ‘हमने दो-तीन देशों को आमंत्रित किया था और ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि कर दी है कि वह इसमें हिस्सा लेंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे बॉक्सर आएंगे जो ओलिंपिक क्वॉलिफायर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।’ भारत ने साउथ एशियन गेम्स में 12 गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित कुल 16 पदक जीते। ओलिंपिक्स क्वॉलिफायर के लिए भारतीय टीम को इस महीने के अंत में अंतिम रूप दिया जाएगा। पढ़ें, अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) सितंबर-अक्टूबर में रूस में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर ओलिंपिक क्वॉलिफायर के लिए टीम में जगह पक्की कर चुके हैं। बाकी बचे छह वजन वर्गों- 57, 69, 75, 81, 91 और प्लस 91 किग्रा में खिलाड़ियों को दिसंबर के अंतिम हफ्ते में होने वाले ट्रायल के आधार पर चुना जाएगा।