Wednesday, December 11, 2019

श्रीलंकाई गेंदबाज ने पिच पर गिरे बल्लेबाज को आउट नहीं किया, वायरल हो रहा वीडियो December 11, 2019 at 03:48PM

खेल डेस्क. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज इसुरूउडाना मैदान पर दिखाई गई खेल भावना की वजह से इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने मौका होने के बाद भी पिच पर गिरे बल्लेबाज को रन आउट नहीं किया।ये घटना दक्षिण अफ्रीका में चल रही मजांसी सुपर लीग के दौरान हुई।

बल्लेबाजी क्रीज पर मौजूद हीनो कुन ने इसुरु की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया, लेकिन गेंद नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े मार्को मरैस को जाकर लग गई और वे गिर गए। जब मार्को को गेंद लगी तब वे क्रीज से काफी बाहर थे। इस वक्त इसुरू के सामने उन्हें रन आउट करने का मौका था, लेकिन उन्होंने गेंद तो उठा ली लेकिन मार्को की हालत देखते हुए उसे स्टम्प पर नहीं मारा।

इसुरू पार्ल रॉक्स की ओर से खेल रहे

इस टूर्नामेंट में इसुरू पार्ल रॉक्स टीम की ओर से खेल रहे हैं। 8 दिसंबर को रॉक्स का मुकाबला नेल्सन मंडेला बे-जाइंट्स टीम से था। मैच में जाइंट्स की टीम को जब जीत के लिए आखिरी 8 गेंदों पर 24 रन की जरूरत थी। उसी वक्त ये घटना हुई। इस घटना का वीडियो मजांसी सुपर लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' लिखकर शेयर किया।

इसुरू उडाना का क्रिकेट करियर

इस श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीयकरियर में15 वनडे और 27टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरानउन्होंने वनडे में 12 और टी-20 में 23 विकेट लिए हैं।

पार्ल रॉक्स ने जीता मैच

मैच में रॉक्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 168 रन बनाए थे। जवाब में जाइंट्स की टीम 6 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। रॉक्स ने ये मैच 12 रन से जीत लिया।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ


## ## ## ## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्को मरैस गेंद लगने के दौरान क्रीज से बाहर थे।

ट्विटर पर पॉन्टिंग, बेटे के साथ पोस्ट की पहली तस्वीर December 11, 2019 at 03:11PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने बुधवार को ट्विटर पर एंट्री मारी और अपने बेटे फ्लेचर के साथ क्रिकेट खेलते हुए इस सोशल मीडिया साइट पर अपनी पहली तस्वीर भी शेयर की। पॉन्टिंग को अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पॉन्टिंग ने अपने बेटे के साथ 4 तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज पहली बार- फाइनली सोशल मीडिया पर और बेटे फ्लेचर के साथ पहला नेट सेशन।' साल 2012 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पॉन्टिंग टेस्ट और वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन और 375 वनडे इंटरनैशनल में 13704 रन दर्ज हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 में वनडे वर्ल्ड कप दिलाया। वह 1999 में स्टीव वॉ के नेतृत्व में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे।

चोटिल धवन वनडे टीम से भी बाहर, मयंक को मौका December 11, 2019 at 02:01PM

नई दिल्लीवेस्ट इंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय ओपनर को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल की जगह भारतीय टीम में जगह मिली है। बीसीसीआई की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने मयंक को चोटिल धवन की जगह टीम में शामिल किया है। सूरत में धवन के बाएं अंगूठे में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नमेंट के दौरान कट लग गया था। पढ़ें, धवन वेस्ट इंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने धवन का चेकअप किया और पाया कि उनकी चोट धीरे-धीरे ठीक हो रही है लेकिन उन्हें पूरी तरह मैच फिटनेस के लिए कुछ और समय चाहिए। सूरत में एक मुकाबले के दौरान धवन के बाएं अंगूठे में कट लग गया था जिसके कारण उनके अंगूठे में भी टांके आए थे। हालांकि अब टांके हट गए हैं लेकिन वह मैच खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। मयंक खेलेंगे पहला वनडे! मयंक को यदि प्लेइंग-XI में मौका मिलता है तो वह अपने करियर का पहला वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेंगे। उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 13 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में पिछले महीने 243 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी।

बैन के बाद वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ का बड़ौदा के खिलाफ शतक, रणजी ट्रॉफी में उनकी यह 9वीं सेंचुरी December 11, 2019 at 01:30PM

खेल डेस्क. डोपिंग बैन के बाद मैदान पर वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ बुधवार को रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ शतक लगाया। इसके पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी 20 साल के शॉ ने चार पारियों में दो अर्धशतक लगाए थे। बैन के बाद वो पहला रणजी मैच खेल रहे हैं। पहली पारी में 66 स्कोर करने के बाद शॉ खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 122 रन पर खेल रहे थे। इसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी में टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जा रही टीम इंडिया में पृथ्वी को तीसरे ओपनर के तौर पर शामिल किया जाना लगभग पक्का है।

रणजी में 9वां शतक
शॉ ने रणजी में वापसी करते हुए बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में 62 गेंद पर 66 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 84 गेंद खेलीं। खबर लिखे जाने तक वो 122 रन पर खेल रहे थे। शॉ के शतक की वजह से मुंबई ने विरोधी टीम पर तीसरे दिन लंच तक बढ़त 314 रन कर ली थी। बिस्ट को दीपक हूडा ने 68 रन पर आउट किया। इसके अलावा बड़ौदा के किसी गेंदबाज को कामयाबी नहीं मिली थी। हाल ही में अपने 20वें जन्मदिन पर शॉ ने एक ट्वीट में कहा था कि दुनिया अब नए पृथ्वी शॉ को देखने जा रही है। उन्होंने इसका सबूत बल्ले से लगातार दिया भी है। ## ##

टेस्ट डेब्यू पर शतक
शॉ ने पिछले साल वेस्ट इंडीज के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था और पदार्पण टेस्ट में ही शतक लगाया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर घायल होने की वजह से वो टीम से बाहर हो गए थे। फिर डोपिंग की वजह से 8 महीने के लिए बैन हुए। पिछले महीने असम के खिलाफ मैच से घरेलू क्रिकेट में वापसी की। इस मैच में उन्होंने 63 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद 30, 64, 30 और 53 रन की पारियां खेलीं। हालांकि, मुंबई मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। रणजी ट्रॉफी में वापसी पर शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ 62 गेंद पर 66 रन बनाए। इसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट फरवरी में खेले जाएंगे। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद शॉ को बतौर तीसरे ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार 11 दिसंबर को शॉ ने रणजी ट्रॉफी में अपना 9वां शतक लगाया। (फाइल)