IPL-13 में शनिवार को खेले एक मैच में हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को सबसे ज्यादा 7 वीं बार टूर्नामेंट में आउट किया है।उन्होंने आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा है। नेहरा न विराट को 6 बार आउट किया था। संदीप ने 5 वें ओवर में विराट का विकेट लिया। शर्मा ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए।
पावर प्ले में विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
संदीप विराट का 7वीं बार उनका विकेट लेने के साथ ही एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। उन्होंने पावर प्ले में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। संदीप ने पावरप्ले में अब तक 51 विकेट लिए। उनसे आगे जहीर खान हैं। जहीर ने 6 ओवर में 52 विकेट लिए हैं। संदीप ने अब तक खेले 89 मैचों में 105 विकेट लिए हैं। इनके अलावा धवल कुलकर्णी, मोहम्मद शमी और मिचेल ने विराट को चार- चार बार आउट किए हैं।
हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की बदौलत बेंगलुरु को 120 रन पर ही रोक दिया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 14.1 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
क्या बोले संदीप
संदीप ने टूर्नामेंट में विराट के सात विकेट लेने पर कहा “ मुझे पता नहीं था। (टूर्नामेंट में विराट का सात बार विकेट लेने का रिकॉर्ड) लेकिन जब मैने मैच में विराट का विकेट ले लिया था, मुझे किसी ने बताया कि यह रिकॉर्ड है। यह मेरे लिए गौरव की बात है। विराट का विकेट लेना हमेशा स्पेशल होता है। मैं खुश हूं।
उन्होंने आगे कहा- मैने वेयरस्टो और होल्डर से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मैं इनस्विंगर बेहतर करता हूं। मैंने लाइन लेंथ में बॉलिंग करने के लिए काफी मेहनत की है। और मैं इसमें सफल भी हुआ हूं। मुझे अपने एक्शन में चेंज करने की जरूरत है, इसको लेकर नेट्स पर काम कर रहा हूं।
IPL-13 के शनिवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे ईशान किशन ने 47 गेंद पर 72 रन बनाए। इस सीजन में उन्होंने 49.37 की औसत से 395 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 48 मैचों में 26.58 की औसत से 1090 रन बनाए हैं। उन्हाेंंने अब कुल 6 अर्धशतक लगाए हैं। जिसमें 3 अर्धशतक इस सीजन में ही लगाए हैं। ईशान ने डि कॉक के साथ पारी की ओपनिंग करते हुए पावर प्ले में 38 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। कॉक के साथ मिलकर उन्होंने टीम के लिए 68 रन की साझेदारी की।
हरभजन सिंह ने की तारीफ
ईशान की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 72 रन की पारी के बाद हरभजन सिंह ने तारीफ की है। उन्होंने कहा- वे सुपर टैलेंटेड हैं। निश्चित तौर पर इन्हें जल्द ही इंडिया टीम से खेलने का मौका मिलेगा।
आकाश चोपड़ा ने कहा- जब हम भारत के अगले विकेटकीपर की बात करते हैं तो ईशान के नाम पर भी चर्चा शुरू कर देते हैं। बच्चे में टैलेंट और स्किल है। मुंबई निश्चित तौर पर आईपीएल में टॉप दो में अपना सफर को खत्म करेगी।
##
धोनी की उत्तराधिकारी की चर्चा में ईशान भी शामिल
महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद नए विकेटकीपर की खोज जारी है। ऋषभ पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। लेकिन वह चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके हैं।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत को टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा के साथ पंत को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पंत को वनडे और टी-20 में शामिल नहीं किया गया है। टी-20 में केएल राहुल और संजू सैमसन टीम में शामिल हैं। वनडे में केएल राहुल का चयन किया गया है। पंत ने इंडिया के लिए खेले 13 टेस्ट मैचों में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए हैं। जबकि 16 वनडे में 26.71 की औसत से 374 रन हैं। वहीं 27 टी-20 में 20.5 की औसत से 410 रन हैं।
मुंबई पॉइंट टेबल में टॉप पर
मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर है। उसके 18 पॉइंट है। अब लीग के खेले 13 मैचों में से 9 मैच जीते हैं, जबकि 3 हारे हैं। मुंबई टूर्नामेंट में चार बार की चैम्पियन हैं। पिछले साल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया। वहीं चेन्नई प्ले ऑफ से बाहर हो चुकी है।
पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच दूसरे वन-डे (ODI) इंटरनेशनल में अंपायरिंग करने के साथ ही अलीम डार ODI में सबसे ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड बना लेंगे। डार ने अब तक 209 वन-डे मैचों में अंपायरिंग की है और वह रूडी कर्ट्जन के साथ बराबरी पर हैं। पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वन-डे रविवार को खेला जाएगा।
ICC और PCB का आभारी हूं: अलीम डार
डार ने कहा, 'जब मैंने इस प्रोफेशन को संभाला था, तब ये मुकाम हासिल करने के बारे में नहीं सोचा था। ये मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मैं बस यही कहूंगा कि मैंने हर मैच में कुछ नया ही सीखा है और हर क्षण का आनंद लिया है। मैं अपने परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया। मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का आभारी हूं। उन्होंने मुझे कई अवसर दिए, जिसकी बदौलत मैं यहां तक पहुंच सका।'
2000 में की थी अंपायरिंग की शुरुआत
डार ने अंपायरिंग करियर की शुरुआत पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच साल 2000 में खेले गए वन-डे से की थी। वहीं, टेस्ट में अंपायरिंग की शुरुआत 2003 में की थी। 2002 में डार को ICC के इंटरनेशनल पैनल ऑफ अंपायर की लिस्ट में शामिल किया गया था। 2009 से 2011 के बीच उन्हें लगातार 3 साल ICC बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड मिला था।
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में की अंपायरिंग
52 साल के डार ने पिछले साल स्टीव बकनर के सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। डार ने अब तक 132 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की है। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में वह अहसान रजा के बाद दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 46 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है। अलीम डार के नाम तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा 387 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग का रिकॉर्ड भी है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस के अस्थाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि रोहित शर्मा जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। बता दें कि रोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लेफ्ट हैम स्ट्रिंग में चोट लगा बैठे थे। चोट की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया।
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि प्ले-ऑफ में रोहित के खेलने की काफी ज्यादा संभावना है। टॉप-2 में रहने के चलते अब वह कुछ दिन और रेस्ट कर सकेंगे।
पोलार्ड ने पावर-प्ले में स्पिनर्स से कराई बॉलिंग
दिल्ली के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 9वें ओवर में गेंदबाजी दी गई। पोलार्ड ने कहा कि पिच देखने के बाद मुझे लगा कि बॉल ज्यादा ग्रिप हो रही थी। ऐसे में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिल रही थी। इसलिए मैंने जयंत यादव और क्रुणाल से बॉलिंग करवाई। बुमराह पावर-प्ले में बॉलिंग करना चाहते थे, लेकिन मुझे लगता है कि इन पिचों पर बुमराह को मिडिल ओवर्स में बॉलिंग करवाना ज्यादा मददगार साबित होता।
ईशान किशन शानदार खिलाड़ी: पोलार्ड
पोलार्ड ने ईशान किशन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'ईशान हर मैच के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। एकबार वे मैदान पर जम जाएं, फिर उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल होता है। शुरुआती मैचों में तो उन्हें टीम में नहीं लिया गया। फिर वे टीम में शामिल हुए और चौथे नंबर पर बैटिंग की। इसके बाद उन्हें ओपनिंग मिली और उन्होंने शानदार खेल दिखाया।'
पोलार्ड ने अपनी कप्तानी में 17 में से 16 मैचों में दिलाई जीत
पोलार्ड ने अब तक 17 बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है। जिसमें से उन्हें 16 मैचों में जीत मिली है। पोलार्ड ने कहा, 'हमें फाइनल में पहुंचने के लिए कुछ और मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
सीजन के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने 18 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई के ओपनर ईशान किशन ने IPL में अपनी छठवीं फिफ्टी लगाते हुए 72 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।'
IPL के 13वें सीजन में लीग राउंड के 52 मैच हो चुके हैं। अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकी है। बाकी तीन स्थान के लिए 6 टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहले ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गई है। फिलहाल, सभी 8 टीमों के 1-1 मुकाबले बाकी हैं।
6 टीमों में से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की दावेदारी मजबूत दिख रही है। बाकी तीन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब भी अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।
लीग के बाकी 4 मैच
मैच
तारीख
समय
चेन्नई vs पंजाब
1 नवंबर
दोपहर 3.30 बजे
कोलकाता vs राजस्थान
1 नवंबर
शाम 7.30 बजे
दिल्ली vs बेंगलुरु
2 नवंबर
शाम 7.30 बजे
हैदराबाद vs मुंबई
3 नवंबर
शाम 7.30 बजे
दिल्ली-बेंगलुरु में से जीतने वाली टीम नंबर-2 पर पहुंचेगी
दिल्ली और बेंगलुरु में से जीतने वाली टीम दूसरे नंबर पर पहुंचेगी। वहीं, हारने वाली टीम दुआ करेगी कि हैदराबाद और पंजाब अपना आखिरी मुकाबला हारकर प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो जाएं। यदि ऐसा होता है, तो दिल्ली और बेंगलुरु दोनों ही टीमें क्वालिफाई कर जाएंगी।
यदि हैदराबाद अपना आखिरी मैच जीतती है, तो वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। इस स्थिति में पंजाब भी मैच जीतती है, तो वह प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम होगी। ऐसे में दिल्ली-बेंगलुरु में से हारने वाली टीम प्ले-ऑफ से बाहर हो जाएगी।
अगर हैदराबाद और पंजाब में से कोई एक टीम जीतती है, तो वह तीसरे नंबर पर होगी। इस स्थिति में दिल्ली-बेंगलुरु में से हारने वाली टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए यह दुआ करनी होगी कि कोलकाता और राजस्थान के बीच मैच में बड़े अंतर से हार-जीत का फैसला न हो।
पंजाब को अपना मैच जीतने और हैदराबाद के हारने की दुआ करनी होगी
पंजाब को अपना आखिरी मैच चेन्नई के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा। यदि ऐसा होता है, तो टीम सीधे क्वालिफाई कर जाएगी।
कोलकाता-राजस्थान के बीच करो या मरो की टक्कर
कोलकाता और राजस्थान को एकदूसरे के खिलाफ अपना करो या मरो का मुकाबला खेलना है। जो भी टीम मैच जीतेगी, वह तभी प्ले-ऑफ में पहुंच सकेगी, जब पंजाब और हैदराबाद अपना आखिरी मुकाबला हारे।
अगर हैदराबाद और पंजाब में से कोई एक टीम जीतती है, तो वह तीसरे नंबर पर होगी। इस स्थिति में कोलकाता और राजस्थान को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए एक-दूसरे को बड़े अंतर से हराना होगा, ताकि दिल्ली और बेंगलुरु के मैच में हारने वाली टीम के नेट रन रेट को पीछे छोड़ सके।
IPL के 13वें सीजन का आज आखिरी डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) है। दोनों मुकाबले करो या मरो जैसे हैं। पहले दोपहर 3:30 बजे अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) आमने-सामने होंगी। इसके बाद दुबई में शाम 7:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला होगा।
पंजाब के लिए जीत जरूरी
दिन के पहले मुकाबले में पंजाब को हर हाल में चेन्नई को हराना होगा। पंजाब के 13 मैचों 12 पॉइंट्स हैं। चेन्नई पहले ही प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अगर चेन्नई यह मैच जीत जाती है, तो पंजाब के लिए प्ले-ऑफ के दरवाजे पूरी तरह बंद हो जाएंगे।
हारने वाली टीम प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच पाएगी
इसके बाद शाम को कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाला मुकाबला भी एलिमिनेटर की तरह होगा। दोनों टीमों के 12-12 पॉइंट्स हैं और टॉप-3 टीमों के पॉइंट्स 14 या उससे ज्यादा हैं। ऐसे में दोनों में से जो भी टीम यह मैच हारेगी, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
चेन्नई-पंजाब के सबसे महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
पंजाब के लिए राहुल और चेन्नई के लिए डु प्लेसिस टॉप रन स्कोरर
पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 641 रन के साथ सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। राहुल के नाम एक शतक भी दर्ज है। वहीं, चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 401 रन बनाए हैं।
पंजाब के लिए शमी और चेन्नई के लिए करन टॉप विकेट टेकर
पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सीजन में अब तक 20 विकेट लिए हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में वह 5वें स्थान पर हैं। वहीं, चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट सैम करन ने लिए हैं। करन ने सीजन में अब तक 13 विकेट लिए हैं।
पिछले मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब को हराया था
पिछली बार जब चेन्नई और पंजाब का आमना-सामना हुआ था, तब चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था। दुबई में खेले गए सीजन के 18वें मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 178 रन बनाए थे। जवाब में ओपनर्स शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने 14 बॉल शेष रहते चेन्नई को जीत दिला दी थी।
कोलकाता-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50-12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
पिछली बार कोलकाता ने राजस्थान को हराया था
सीजन के 12वें मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 37 रन से हराया था। दुबई में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 174 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई थी।
कोलकाता के लिए शुभमन और राजस्थान के लिए सैमसन टॉप रन स्कोरर
कोलकाता के शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 404 रन बनाए हैं। वहीं, राजस्थान में संजू सैमसन ने अपनी टीम के लिए सीजन में सबसे ज्यादा 374 रन बनाए हैं। सीजन में सबसे ज्यादा 26 छक्के भी सैमसन के ही नाम हैं।
राजस्थान के लिए आर्चर और कोलकाता के लिए वरुण टॉप विकेट टेकर
राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। आर्चर ने सीजन में अब तक 19 बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं, कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने सीजन में अब तक 15 विकेट लिए हैं।
पिच और मौसम रिपोर्ट
अबु धाबी और दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। अबु धाबी में तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, दुबई में तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। वहीं, दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है। वहीं, दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
अबु धाबी में रिकॉर्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128
दुबई में रिकॉर्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
चेन्नई 3 बार चैम्पियन बनी
धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई 5 बार (2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही है। वहीं, पंजाब को अब तक अपने पहले खिताब का इंतजार है।
कोलकाता ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, राजस्थान ने लीग के पहले सीजन में ही फाइनल (2008) खेला था। उसमें उसने चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
कोलकाता का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 160 मैच खेले, जिसमें 81 जीते और 77 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, कोलकाता ने अब तक 192 में से 98 मैच जीते और 93 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 50.94% और कोलकाता का 51.83% रहा।
चेन्नई का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का सक्सेस रेट सबसे ज्यादा 59.60% है। वहीं, लीग में पंजाब का सक्सेस रेट 46.03% है। चेन्नई ने लीग में अब तक कुल 178 मैच खेले हैं। 105 में उसे जीत मिली और 72 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच बेनतीजा रहा। दूसरी ओर, पंजाब ने अब तक 189 मैच खेले। उसने 88 जीते और 101 हारे हैं।
शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने हैं। बैंगलोर को प्लेऑफ के लिए एक जीत चाहिए तो सनराइजर्स हैदराबाद को ना केवल बाकी बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे बल्कि उसे रनरेट पर भी निर्भर रहना होगा। आज बैंगलोर की कोशिश ना केवल जीत दर्ज करने की होगी बल्कि इसका अंतर भी ठीक-ठाक रखना है। मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। पॉइंट्स टेबल में क्या है स्थितिबैंगलोर के अभी 12 मैचों से 10 पॉइंट्स हैं। सनराइजर्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली पर बड़ी जीत हासिल की है तो बैंगलोर को लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सनराइजर्स के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त जरूर हासिल है। लेकिन, बैंगलोर के पास एबी डि विलियर्स और खुद कप्तान विराट कोहली के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं जो दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना जानते हैं। लिहाजा, मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। आमने-सामने
दुबईइंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी डबल हेडर वीक के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा 9 विकेट से हरा दिया। मैच में जसप्रीत बुमराह (17/3) और ट्रेंट बोल्ट (21/3) की घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली के के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और 9 विकेट पर 110 रनों का स्कोर ही खड़ा कर पाए। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ओपनर डि कॉक और किशन ने जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़ डाले। इसके बाद मुंबई को कोई झटका नहीं लगा। किशन ने नाबाद 72 रनों के दौरान 47 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। उन्होंने ही विनिंग सिक्स भी लगाया। डि कॉक ने 28 गेंदों में 2 चौके की मदद से 26 और सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में एक चौका की मदद से नाबाद 12 रन बनाए। पढ़ें-पॉइंट्स टेबल में और भी मजबूत हुई मुंबई इस जीत के बाद जहां मुंबई इंडियंस के 18 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में अपनी टॉपर की स्थिति को और भी मजबूत करने में कामयाब रही तो दूसरी ओर दिल्ली की यह लगातार चौथी हार है। वह इस हार के बाद भी तीसरे नंबर पर है। यही नहीं, उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भी इंतजार करना होगा। उसे एक और मैच खेलना है, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 2 नवंबर को है। घातक गेंदबाजी के आगे बेहाल दिखे दिल्ली के धुरंधर इससे पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट झटक कर दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट पर 110 रन पर रोक दिया। बुमराह ने चार ओवर में महज 17 रन दिए जबकि बोल्ट ने इतने ओवर में ही सिर्फ 21 रन खर्च किए। दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (25) ही मुंबई के गेंदबाजों का कुछ हद तक सामना कर सके जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत (21) जीवन दान मिलने के बाद भी बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। यूं गिरे विकेट टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद मुंबई इंडियंस ने पहले ओवर से ही दिल्ली कैपिटल्स पर दबाव बना दिया। शानदार लय में चल रहे दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पारी की तीसरी गेंद पर खाता खेले बगैर पविलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने पॉइंट पर उनका शानदार कैच लपका। अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में वापस आए पृथ्वी साव ने तीसरे ओवर में बोल्ट के खिलाफ दो चौके जरूर लगाए लेकिन इस गेंदबाज ने विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराके उनकी 10 रन की पारी को खत्म किया। पावरप्ले में बने सिर्फ 22 रन दिल्ली की टीम पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर 22 रन ही बना सकी। दिल्ली की पारी का पहला छक्का आठवें ओवर में लगा जब श्रेयस अय्यर ने जयंत यादव की गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार शॉट लगाया। पंत को 10वें ओवर में कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कूल्टर-नाइल की गेंद पर कैच छोड़कर जीवन दान दिया। पोलार्ड ने 11वें ओवर में स्पिनर राहुल चाहर को गेंद थमाई जिनकी गेंद अय्यर के बल्ले के करीब से निकली और विकेटकीपर डि कॉक ने गिल्लियां बिखेर कर उन्हें स्टंप किया। उन्होंने 29 गेंद में 25 रन बनाए। फिर बुमराह ने ढाया कहरइसके बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस भी कुछ खास नहीं कर सके और दो रन बनाकर बुमराह की गेंद को डि कॉक की हाथों में खेल गए। बुमराह ने इसी ओवर में पंत को भी चलता किया। मैदानी अंपायर के पगबाधा आउट देने के बाद उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। मौजूदा आईपीएल में यह छठी बार है जब बुमराह ने एक ही ओवर में दो शिकार किए। बुमराह ने इसके बाद हर्षल पटेल को भी पगबाधा किया जबकि नाथन कूल्टर-नाइल ने 16वें ओवर में शिमरोन हेटमायर (11) का विकेट लिया। दिल्ली के पुछल्ले बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन ही बना सकी। कागिसो रबाडा रबाडा (12) आखिरी गेद पर रन आउट हुए। मुंबई के लिए कूल्टर-नाइल और राहुल चाहर ने भी एक-एक विकेट लिए। यूं जीत गया मुंबई जवाब में बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस ने धांसू शुरुआत की। ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक ने सूझबूझ के साथ आक्रामक बैटिंग की और बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 9वें ओवर में 50 रनों के पार पहुंचा दिया। स्कोर छोटा था और मुंबई ने अच्छी शुरुआत की तो दिल्ली के गेंदबाजों के पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं था। उसके गेंदबाजों ने एक विकेट डि कॉक के रूप में जरूर लिया, लेकिन इसके अलावा कुछ और नहीं कर सके।
IPL के 13वें सीजन का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच थोड़ी देर में शारजाह में खेला जाएगा। हैदराबाद को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मैच जीतना जरूरी है। पिछले मैच के हीरो ऋद्धिमान साहा चोट की वजह से फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। ऐसे में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं, बेंगलुरु को प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की जरूरत है।
बेंगलुरु दूसरे और हैदराबाद 7वें स्थान पर
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु दूसरे और हैदराबाद 7वें स्थान पर है। बेंगलुरु ने सीजन में 12 में से 7 मैच जीते और 5 हारे हैं। उसके 14 पॉइंट्स हैं। वहीं, हैदराबाद ने सीजन में 12 मैच में से 5 जीते और 7 हारे हैं। उसके 10 पॉइंट्स हैं।
बेंगलुरु ने हैदराबाद को हराया था
सीजन के 11वें मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। दुबई में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 153 रन पर सिमट गई थी।
बेंगलुरु-हैदराबाद के महंगे खिलाड़ी
RCB में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69.13% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131
हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।
दुबई दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में उनका खौफ बल्लेबाजों के बीच देखने को भी मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस मुंबइकर ने घातक बोलिंग की और एक ही ओवर में दो विकेट झटके और अपना किसी भी एक सीजन में किए गए बेस्ट परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ दिया। मैच की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। दरअसल, इससे पहले 2017 में बुमराह ने 20 विकेट झटके थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। छठी बार डबल विकेट ओवरमैच में दिल्ली के खिलाफ पारी के 12वें ओवर में बुमराह ने पहले मार्कस स्टॉइनिस को आउट किया, फिर ऋषभ पंत को चलता किया। ये उनके 21वें और 22वें विकेट रहे। यही नहीं, इस तरह यह उनका आईपीए में छठा डबल विकेट ओवर रहा, जो रेकॉर्ड है। इसके बाद उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (5) को भी चलता कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कागिसो रबाडा के 23 विकेटों की बराबरी कर ली और संयुक्त रूप से पर्पल कैप के हकदार बन गए। किस सीजन में कितने विकेट
23 विकेट: 2020
20 विकेट: 2017
19 विकेट: 2019
17 विकेट: 2018
15 विकेट: 2016
बता दें कि आईपीएल 2020 के 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया। इस मैच में भी रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। उनकी हैमिस्ट्रिंग की चोट तो ठीक हो गई है, लेकिन एहतियातन उन्हें खिलाकर मुंबई कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। उल्लेखनीय है कि प्लेऑफ के लिए मुबई इंडियंस पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुकी है।
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) प्लेआफ की दौड़ ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी होने के बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) जीत की लय को कायम रखते हुए रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। राजस्थान के लिए ये मैच जीतना जरुरीआखिरी लीग मैच जीतने के साथ 2008 की चैम्पियन रॉयल्स को दूसरे नतीजे भी अपने पक्ष में रहने की प्रार्थना करनी होगी। उसके लिये किंग्स इलेवन पंजाब का आखिरी मैच हारना और सनराइजर्स हैदराबाद का दो में से एक मैच हारना जरूरी होगा। ऐसे में रनरेट के आधार पर रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बना लेंगे। इससे पहले हालांकि उसे केकेआर को हराना होगा। जीत का अंतर जितना अधिक होगा, स्टीव स्मिथ की टीम उतने ही फायदे में रहेगी। फॉर्म में राजस्थान के खिलाड़ीरॉयल्स के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स फार्म में लौट आये हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को दो विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी बनाया। विश्व कप 2019 के नायक का समय पर लय में लौटना रॉयल्स के लिये शुभ संकेत है। संजू सैमसन भी शुरूआती मैचों वाले प्रवाह में दिख रहे हैं। उथप्पा का अनुभव भी काम आयाकप्तान स्मिथ हालात के अनुरूप खेलने का फन जानते हैं और पिछले मैच में रॉबिन उथप्पा का अनुभव भी काम आया। विरोधी टीम जोस बटलर और राहुल तेवतिया को भी हलके में नहीं ले सकती। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है जिन्होंने पिछले मैच में क्रिस गेल को 99 के स्कोर पर बोल्ड किया था। केकेआर का रनरेट भी कमदूसरी ओर केकेआर के लिये प्लेआफ की राह सबसे कठिन है चूंकि उसका रनरेट सभी टीमों से खराब है। अगर वे रॉयल्स को हरा देते हैं और कोई और टीम 14 अंक तक नहीं पहुंच पाती तो ही वे क्वालीफाई करेंगे। लेकिन यह असंभव लग रहा है। इसके बावजूद शुभमन गिल, नीतिश राणा, इयोन मोर्गन जैसे बल्लेबाज और वरूण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी जैसे गेंदबाज अच्छी जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश में होंगे।
नई दिल्लीश्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि आखिरी चरण के मैचों में शीर्ष क्रम के लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल प्लेआफ से बाहर रहना पड़ सकता है। पहले चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली लगातार तीन हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई। उसे अंतिम चार में क्वॉलिफाइ करने के लिये आखिरी दोनों लीग मैच जीतने होंगे। संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट लाइव’ पर कहा, ‘मैं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंतित हूं। पिछले कुछ मैचों में उनके बल्लेबाज नहीं चल सके।’ उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की टीम शीर्षक्रम पर काफी निर्भर है। बाकी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे। पता नहीं वह अंतिम चार में क्वॉलिफाइ कर सकेगी या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘मुंबई पहुंच ही चुकी है और मुझे लगता है कि आरसीबी भी पहुंच जायेगी। मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब भी अंतिम चार में होगी।’ भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि चौथे स्थान के लिए पंजाब और राजस्थान में कड़ा मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली, आरसीबी और मुंबई के अलावा चौथे स्थान के लिये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब में होगा।’
अबुधाबी अभी भी प्लेआफ (Play off Fight) की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ हर हालत में अच्छी जीत दर्ज करनी होगी जबकि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिये यह प्रतिष्ठा का ही मुकाबला है। राजस्थान रॉयल्स की हार ने बिगाड़ा खेलराजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से सात विकेट से हराने के बाद पंजाब की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। केएल राहुल की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर प्लेआफ की संभावना प्रबल की थी। इस हार के बाद अब पंजाब का भविष्य उसके हाथ में नहीं रह गया है। चेन्नई को हराने के बाद भी उसे दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी। पंजाब के लिए करो या मरो स्थितिअगर सनराइजर्स हैदराबाद (12 मैचों में 10 अंक) दोनों मैच जीत लेती है और दिल्ली कैपिटल्स (14) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (14) के बीच मुकाबला जीतने वाली टीम के अंक 16 हो जायेंगे तो ऐसी दशा में अंक या नेट रनरेट के आधार पर भी पंजाब क्वालीफाई नहीं कर सकेगी। सनराइजर्स एक मैच हार जाता है तो पंजाब के क्वालीफाई करने की उम्मीदें हैं बशर्ते वह चेन्नई को हरा दे। सम्मानजनक विदाई चाहेगी चेन्नैपंजाब के फिलहाल 13 मैचों में 12 अंक है और उसका नेट रन रेट माइनस 0.133 है। दूसरी ओर पहली बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई चेन्नई जीत के साथ विदा लेना चाहेगी। धोनी की टीम ने आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार दो मैच जीते हैं। पंजाब के लिये कप्तान राहुल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके हैं जबकि क्रिस गेल शानदार फार्म में हैं जो कल 99 रन पर आउट होने का गम भुलाकर उतरना चाहेंगे। चेन्नै लय में लौटी मगर देर हो गईवहीं चौथे नंबर पर निकोलस पूरन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मयंक अग्रवाल के खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है जो चोट के कारण पिछले तीन मैच नहीं खेल सके। रॉयल्स के खिलाफ मोहम्मद शमी समेत पंजाब के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। चेन्नई के खिलाफ वे ऐसी गलती नहीं कर सकते। चेन्नई के लिये 23 वर्ष के रूतुराज गायकवाड़ ने उम्दा प्रदर्शन करके लगातार दो अर्धशतक जमाये हैं। रविंद्र जडेजा भी शानदार फार्म में हैं जिन्होंने केकेआर के खिलाफ फिनिशिर की भूमिका निभाई। संभावित प्लेइंग इलेवनचेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, सैम कुरेन, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा। किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरण, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन।
तूरिनक्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं जिसकी वजह से पिछले 19 दिन वह मैदान से दूर थे और युवेंटस के लिये तीन मैच नहीं खेल सके। युवेंटस ने कहा कि उनका नतीजा नेगेटिव आया है। अब वह क्वारंटीन से बाहर हैं। वह संक्रमण उन्हें पुर्तगाल के साथ अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के दौरान हुआ था। वह क्रोटोन और हेल्लास वेरोना के खिलाफ ड्रा रहे सीरि ए मैच और बार्सीलोना से हारे चैम्पियंस लीग मैच में नहीं खेल सके थे। वह रविवार को स्पेजिया के खिलाफ सीरि ए मैच में खेल सकते हैं।
दुबईअपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स और रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-13 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में मुंबई के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। ऐसी है प्लेइंग-XI दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), ऋषभ पंत (wk), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, हर्षल पटेल, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और एनरिक नोर्त्जे मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (wk), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड (c), जयंत यादव, राहुल चाहर, नाथन कूल्टर-नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-XI में बड़े बदलावदिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि प्लेइंग-XI में तीन बदलाव किए गए हैं। प्रवीण दुबे डेब्यू करेंगे जबकि हर्षल पटेल और पृथ्वी साव वापसी कर रहे हैं। वहीं, मुंबई टीम में भी दो बदलाव किए गए। हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है जबकि पैटिंसन बाहर हैं। जयंत यादव और नाथन कूल्टर नाइल उनकी जगह टीम में शामिल किए गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास 9 मैचों के बाद ही खाते में 14 पॉइंट्स आ गए थे लेकिन फिर उसकी लय बिगड़ गई और उसे लगातार मैचों में हार झेलनी पड़ी। प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली को बस एक जीत की दरकार है। मुंबई का टारगेट टेबल टॉपर बननाचेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स को गुरुवार को मिली हार के बाद प्लेऑफ में मुंबई की जगह पक्की हो गई। टीम सबसे ज्यादा 16 पॉइंट्स लेकर टॉप पर है। उसका रन रेट भी बकियों से अच्छा है लिहाजा टॉप-2 में भी उसकी जगह पक्की लग रही है। अगर वह दिल्ली को हरा देती है तो फिर उसका टेबल टॉपर बनना भी लगभग तय हो जाएगा। देखें,दिल्ली के लिए आसान नहीं राहदिल्ली की टीम इस मैच के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। बैंगलोर ने अभी तक दिल्ली के बराबर 7 मुकाबले जीते हैं, ऐसे में श्रेयस अय्यर की टीम के लिए दोनों मुकाबले कठिन होने वाले हैं। इन मैचों में हार से प्लेऑफ के लिए उसका दरवाजा बंद भी हो सकता है। लिहाजा, यह मैच उसके लिए करो या मरो सरीखे हो गया है। आमने-सामने दिल्ली और मुंबई के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं और मुंबई 13 में जीत के साथ बढ़त बनाए हुए है। दिल्ली को 12 मैचों में जीत मिली है।
IPL के 13वें सीजन का 51वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच थोड़ी देर में दुबई में खेला जाएगा। दिल्ली के पास इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा। मुंबई पहले ही प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है। चोट की वजह से पिछले 3 मैच नहीं खेले कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में उनके न खेलने पर कीरोन पोलार्ड फिर से कप्तानी करते दिख सकते हैं।
पॉइंट्स टेबल में मुंबई टॉप पर, दिल्ली नंबर-3 पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो मुंबई टॉप पर है। उसने सीजन में 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 8 जीते और 4 हारे हैं। वहीं, दिल्ली ने सीजन में अब तक 12 में से 7 जीते और 4 हारे हैं और 14 पॉइंट्स के साथ वह तीसरे स्थान पर है।
पिछली भिड़ंत में मुंबई ने दिल्ली को हराया था
सीजन में पिछली बार जब मुंबई और दिल्ली का आमना-सामना हुआ था, तब मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था। अबु धाबी में सीजन के 27वें मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
दिल्ली-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ और हार्दिक पंड्या 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
पिच रिपोर्ट
दुबई में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
नई दिल्लीपहलवान से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) फाइटर बनीं भारत की ने शुक्रवार को सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीत लिया। इस भारतीय महिला रेसलर ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया। 26 साल की रितु ने इस जीत को अपने पिता, बहनों और देश को समर्पित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'यह जीत मेरे पिता, मेरी बहनों और देश को समर्पित है जो मेरे साथ हमेशा खड़े रहे। आप सभी का धन्यवाद।' रितु ने एक बयान में कहा, ‘इस जीत के साथ एमएमए करियर में हैटट्रिक के साथ मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं।’ (एजेंसी से इनपुट)
IPL-13 में शुक्रवार को खेले एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले राजस्थान ने पिछले साल की विजेता और इस सीजन की पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस को भी आठ विकेट से हराया था। राजस्थान को अब लीग का आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलना हे।
पंजाब की जीत के बाद कप्तान स्मिथ ने कहा- हमें प्लेऑफ में बने रहने के लिए हमें अगले मैच में पूरी ताकत लगानी होगी।ताकि मैच हमारे पक्ष में रहे। हमारे लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा। हम टूर्नामेंट के दौरान कुछ और मैचों में जीत हासिल करने में सफल होते तो ज्यादा बेहतर रहता। हम पिछले कुछ मैचों से बेहतर खेल रहे हैं।
बल्लेबाजों की तारीफ
उन्होंने कहा- पंजाब के खिलाफ संजू सैमसन का 48 रन पर रन आउट होना निराशाजनक रहा। लेकिन हर घटना को आपको पॉजिटिव लेना चाहिए। पांच दिनों के ब्रेक के बाद मिले मौका का जाेस बटलर ने फायदा उठाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। यह हमारे लिए अच्छा संकेत है। संजू सैमसन ने टूर्नामेंट के शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की। वह बीच के मैचों में वह अच्छा नहीं कर पाए। लेकिन टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है। यह प्रक्रिया है, इस पर भरोसा करना चाहिए। बने स्टोक्स हमारी टीम के स्टार खिलाड़ी है। उन्होंने 50 रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी लिए। स्टोक्स के शॉट बेहतर है। वह हर दिशा में शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। वह बॉलिंग से भी अच्छा करते हैं। वह दुनिया के बेहतर खिलाड़ी हैं।
स्टोक्स ने क्या कहा-
मैन ऑफ द मैच रहे स्टोक्स ने कहा- मैच में मुंबई के खिलाफ जिस तरह की मानसिकता को लेकर खेले थे, उसी मानसिकता के साथ पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ भी मैदान पर उतरे। हम जिस स्थिति में भी हैं, वहां पर हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। छक्के मारना हमेशा बेहतर होता है।
तेवतिया ने कहा- फील्डिंग में हुई है सुधार
राहुल तेवतिया ने कहा -पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ मैच में करो- मरो जैसी स्थिति थी। इसमें हमें अपना 100 प्रतिशत देना ही था। जिस तरह जोफ्रा ने शुरुआत की। इससे हमें बेहतर करने की ताकत मिली। हमारे बल्लेबाज अब जिम्मेदारी ले रहे हैं। हम लोग पावर प्ले में विकेट खो देते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। वहीं प्रैक्टिस के दौरान हमने फील्डिंग पर फोकस किया। बेन स्टोक्स ने बेहतर कैच पकड़ा। वह हमारी टीम के बेहतर फील्डर हैं। जहां तक मेरे कैच पकड़ने का है। मैं बाउंड्री पर सही जगह पर खड़ा था। मैने सही समय पर जंप लगाया। हमारी मिडिल ऑर्डर मजबूत हुई है। क्योंकि टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टोक्स हमें बेहतर शुरुआत दे रहे हैं। यह चीज हमारे लिए सकारात्मक है।
अबु धाबी किंग्स इलेवन पंजाब के विजय रथ पर शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स ने रोक लगाई और उसे आईपीएल-13 के मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पंजाब के कैप्टन ने कहा कि टॉस गंवाना निराशाजनक रहा क्योंकि दूसरी बाद में काफी ओस गिरी और बल्लेबाजी करना आसान हो गया। पंजाब टीम ने क्रिस गेल (99) की शानदार पारी की बदौलत 4 विकेट पर 185 रन बनाए। गेल ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 63 गेंद में आठ छक्कों और छह चौकों से 99 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। इसके बाद राजस्थान ने बेन स्टोक्स (50), संजू सैमसन (48), कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31) और रॉबिन उथप्पा (30) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। जोस बटलर भी 11 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।। पढ़ें, कैप्टन राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘टॉस गंवाना काफी निराशाजनक रहा क्योंकि बाद में काफी ओस गिरी। बाद में बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया। कलाई के स्पिनर चाहते हैं कि गेंद सूखी रहे और सतह से गेंद ग्रिप हो लेकिन ओस के कारण यह काफी मुश्किल हो गया। हालांकि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो यह बुरा स्कोर नहीं था।’ राहुल ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने कहा, ‘हमने खराब गेंदबाजी नहीं की लेकिन हमें गीली गेंद के साथ बेहतर गेंदबाजी करना सीखना होगा। ओस की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। हमने मैदानकर्मियों के साथ बात की थी और उन्होंने कहा था कि पिछले मैच में ओस नहीं थी। आप इसके लिए तैयारी नहीं कर सकते। बस आपको सामंजस्य बैठाना होगा।’
अबु धाबीपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग () के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के विजय रथ पर विराम लगाया और शुक्रवार को 7 विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान के कप्तान ने प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें जीवंत रखने के बाद कहा कि उनकी टीम लीग के बीच में अगर कुछ और जीत दर्ज करती तो बेहतर होता। स्मिथ ने साथ ही कहा कि उनकी टीम शायद सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रही है लेकिन टूकिंग्स इलेवन पंजाब के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने बेन स्टोक्स (50), संजू सैमसन (48), कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 31) और रॉबिन उथप्पा (30) की पारियों की बदौलत 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। जोस बटलर भी 11 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। पढ़ें, इससे पहले क्रिस गेल ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 63 गेंद में आठ छक्कों और छह चौकों से 99 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की जिससे पंजाब की टीम ने चार विकेट पर 185 रन बनाए। रॉयल्स की टीम ने लगातार दो जीत से शुरुआत की और अब उसने लगातार दूसरी जीत दर्ज की लेकिन स्मिथ ने कहा कि टूर्नमेंट के बीच में कुछ और मैच जीतते तो बेहतर होता। स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘हमारे लिए यह टूर्नमेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा। बीच के टूर्नमेंट में अगर कुछ और जीत दर्ज करते तो बेहतर रहता। हमें प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अब भी बेहतर खेल दिखाना होगा और साथ ही चीजें हमारे पक्ष में होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘हम लगातार दो जीत दर्ज कर चुके हैं और शायद सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहे हैं।’ स्मिथ ने साथ ही कहा कि संजू सैमसन का रन आउट होना निराशाजनक था लेकिन हर स्थिति के सकारात्मक पक्ष देखने की कोशिश करनी चाहिए। पढ़ें, स्मिथ ने कहा, 'इससे जोस बटलर को पांच दिन बाद बल्लेबाजी का मौका मिला। उन्होंने अच्छे शॉट खेले जो अच्छा संकेत है।’ स्मिथ ने स्टोक्स और सैमसन की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ‘बेन विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, वह सही शॉट खेलता है, गेंद को हर जगह मारने में सक्षम हैं और गेंद से भी अपना काम करते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक। संजू ने टूर्नमेंट की शानदार शुरुआत की पर बीच के मैचों में रन नहीं बना सका लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है।’
नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग के 13वें सीजन के 50 मैच हो चुके हैं और प्लेऑफ की रेस में अब भी रोमांच बना हुआ है। आज यानी शनिवार को डबल हेडर है जिसका पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा जबकि शाम को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी। प्लेऑफ की बात करें तो रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुकी है। मुंबई के फिलहाल 16 अंक हैं और यदि उसे दिल्ली के खिलाफ हार भी मिलती है तो भी उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं, दिल्ली यदि इस मैच को जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। देखें,प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को चाहिए एक जीतयुवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है। यदि वह मुंबई के खिलाफ मुकाबला हार भी जाती है तो उसे अगले मुकाबले में केवल जीत चाहिए होगी। दिल्ली का अगला मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा जहां उसके सामने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी। ऐसे में उसकी राह भी आसान नहीं है। बैंगलोर जीता तो प्लेऑफ मेंविराट कोहली की कप्तानी वाली टीम बैंगलोर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 12 में से 7 मुकाबले जीते हैं। उसके 14 अंक हैं और टीम फिलहाल दूसरे नंबर पर है। हैदराबाद के खिलाफ यदि बैंगलोर जीत जाती है तो प्लेऑफ में 16 अंकों के साथ जगह पक्की हो जाएगी। यदि उसे हार मिलती है तो उसे अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जरूर हराना होगा। हैदराबाद के पास भी मौकाडेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के फिलहाल 12 मैचों से 10 अंक हैं। टीम 7वें नंबर पर है लेकिन यदि वह आज शारजाह में बैंगलोर को हरा देती है उसके 12 अंक हो जाएंगे। उसका फिर 3 नवंबर को शारजाह में मुंबई इंडियंस से सामना होगा, जो लीग चरण का अंतिम मैच है। ऐसे में यदि वह मुंबई को भी हरा देती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। उस स्थिति में उसे दूसरी टीमों से भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी।
रावलपिंडीतेज गेंदबाजों और वहाब रियाज के दम पर पाकिस्तान ने पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में शुक्रवार को जिम्बाब्वे को 26 रन से हरा दिया। रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में वहाब (41 रन पर चार विकेट) और शाहीन (49 रन पर 5 विकेट) ने इस मैच में मिलकर नौ विकेट चटकाए जिससे पाक को शानदार जीत मिली। पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 281 रन बनाए। टीम की ओर से हारिस सोहेल ने 71 जबकि इमाम उल हक ने 58 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदई चिसोरो ने 2-2 विकेट चटकाए। देखें, इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ब्रेंडन टेलर (112) के शतक के अलावा वेस्ली माधवेरे (55) और क्रेग इरविन (41) की पारियों की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन अफरीदी और वहाब ने अंतत: मेहमान टीम को 49.4 ओवर में 255 रन पर समेट दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज टेलर ने 117 गेंदो की अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इसी मैदान पर एक नवंबर को खेला जाएगा। (एजेंसी से इनपुट)
नई दिल्लीरेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2020 का 51वां मुकाबला आज यानी शनिवार को खेला जाना है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में दिल्ली टीम जहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी तो वहीं प्लेऑफ में पहुंच चुकी मुंबई की कोशिश टॉप पर बरकरार रहने की होगी। मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली ने अब तक 12 में से 7 मुकाबले जीते हैं और टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट भी दिल्ली से बेहतर है जिस वजह से वह नंबर-2 पर है। अब मुंबई और दिल्ली आमने-सामने होंगे। देखें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच? मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का 51वां मैच शनिवार 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच कहां खेला जाएगा?मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच दुबई के इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच कितने बजे शुरू होगा?मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच IPL-2020 का 51वां मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टॉस 3 बजे होगा। मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
नई दिल्लीपूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2020 का 52वां मुकाबला आज यानी शनिवार शाम को खेला जाना है। शारजाह के छोटे स्टेडियम में बैंगलोर टीम जहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी तो वहीं हैदराबाद की भी यही कोशिश होगी। बैंगलोर ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उसने 12 में से अब तक 7 मुकाबले जीते हैं। विराट की टीम 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर है। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के भी 14 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट बैंगलोर से कम है जिस वजह से वह नंबर-2 पर है। अब दिल्ली और हैदराबाद आमने-सामने होंगे। देखें, आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं। कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 52वां मैच? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल के 13वें एडिशन का 52वां मैच शनिवार 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 52वां मैच कहां खेला जाएगा?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 52वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL-2020 का 52वां मैच कितने बजे शुरू होगा?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच IPL-2020 का 52वां मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के बीच आईपीएल मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर देख सकते हैं। आप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड देख सकते हैं।
बेशक किंग्स इलेवन पंजाब शुक्रवार रात को आईपीएल-13 के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार गई हो, लेकिन पंजाब किंग्स इलेवन के क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज कराने में सफल हुए। वे टी-20 में 1000 छक्के बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गेल ने 63 गेंद पर 99 रन बनाए। गेल ने इस सीजन में 6 मैचों में 46 की औसत से 276 रन बनाए हैं। जबकि कुल खेले 131 मैचों में 41.39 की औसत से 4760 रन बनाए हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने राजस्थान के खिलाफ 99 रन की पारी के बाद गेल की तारीफ की। उन्होंने कहा- टी-20 के ब्रेडमैन क्रिस गेल हैं। इसमें किसी तरह की कोई संदेह नहीं होना चाहिए।
धोनी ने ऑटोग्राफ वाली टी शर्ट भेंट की
धोनी ने केकेआर के रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती सहित कई खिलाड़ियों को टी शर्ट और बैट पर ऑटोग्राफ दिए। उन्होंने टी शर्ट भी भेंट की। चेन्नई सुपर किंग्स ने इसका वीडियो शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल होने पर फैन्स धोनी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं फैन्स यह भी अंदेशा जता रहे हैं कि कहीं धोनी का यह आखिरी टूर्नामेंट तो नहीं है। धोनी ने अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।
##
एक फैन्स ने लिखा कि मुझे लगता है कि धोनी अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं। देखने में आ रहा है कि हर मैच के बाद वह ज्यादातर खिलाड़ियों को ऑटोग्राफ और टी शर्ट दे रहे हैं।
##
एक फैन्स ने लिखा कि लोग आते हैं और जाते हैं। लेकिन धोनी जैसे महानतम खिलाड़ी बहुत कम ही होते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने घरेलू बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। IPL में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे स्मिथ ने न्यूज कॉर्प को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो बिग बैश में खेलने का कोई चांस नहीं है।' उन्होंने कहा कि बायो बबल में रहकर वे परेशान हो चुके हैं और कुछ दिन सुकून से गुजारने चाहते हैं।
स्मिथ ने कहा, 'अभी तो बायो-बबल की शुरुआत हुई है। हमें नहीं पता कि ये कब तक चलने वाला है। हालांकि, सिलेक्शन को लेकर तो सवाल होंगे ही। बायो-बबल के अंदर रहने के बाद मानसिक स्थिति पर भी काफी असर पड़ता है। इससे उबरने के लिए खिलाड़ियों को सामान्य जिंदगी बितानी जरूरी है।'
बायो-बबल में रहकर परेशान हैं स्मिथ
स्मिथ ने कहा, 'वे लगातार बायो-बबल में रहकर परेशान हैं। स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलियन टीम के कई प्लेयर अगस्त से बायो-बबल में रह रहे हैं। पहले इंग्लैंड का दौरा और उसके बाद IPL में बायो-बबल में रह रहे हैं। इसलिए कुछ दिन इससे दूर रहना चाहते हैं।'
क्या है बायो-बबल?
आसान भाषा में कहें तो ये एक ऐसा वातावरण है, जिसमें रहने वाला बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट जाता है। यानी, आईपीएल में हिस्सा ले रहे प्लेयर, सपोर्ट स्टाफ, मैच ऑफिशियल यहां तक की होटल स्टाफ और कोरोना टेस्ट करने वाली मेडिकल टीम तक को तय दायरे के बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इसके दायरे में रहने वाला बाहरी दुनिया के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आ सकता।
क्या है बिग बैश टी-20 लीग?
बिग बैश ऑस्ट्रेलिया का घरेलू टी-20 लीग है। इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी। इस लीग में 8 टीमें खेलती हैं। IPL की तरह देश-विदेश के कई खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं। पिछले साल सिडनी सिक्सर्स ने यह लीग अपने नाम की थी। स्टीव स्मिथ भी इसी फ्रैंचाइजी से खेलते हैं।
इस साल बिग बैश लीग की शुरुआत 3 दिसंबर से हो रही है। हालांकि, तब ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ घरेलू सीरीज भी खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और बैट्समैन डेविड वॉर्नर भी इस लीग से अपना नाम वापस ले सकते हैं।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। शुक्रवार को खेले गए मैच में 7वां छक्का लगाते ही गेल ने एक हजार सिक्स पूरे किए। उन्होंने इस मैच में कुल 8 छक्के लगाए।
वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड 690 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम 485 छक्कों के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन 467 छक्कों के साथ चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट के टॉप-10 में रोहित शर्मा अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने 337 मैच में 376 छक्के लगाए हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा सेंचुरी और फिफ्टी भी गेल के नाम
गेल के 410 मैच की 402 पारियों में 1001 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 13 हजार 572 रन बनाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 22 सेंचुरी और 85 फिफ्टी लगाई हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा चौके ( 1041) लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी (22), सबसे ज्यादा फिफ्टी (85) और किसी प्लेयर द्वारा एक मैच में सबसे ज्यादा स्कोर (175 रन) बनाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है।
प्लेयर
देश
मैच
छक्के
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज
410
1001
कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज
524
690
ब्रेंडन मैक्कुलम
न्यूजीलैंड
370
485
शेन वॉटसन
ऑस्ट्रेलिया
343
467
आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज
339
447
एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका
322
417
एरॉन फिंच
ऑस्ट्रेलिया
298
384
रोहित शर्मा
भारत
337
376
ड्वेन स्मिथ
वेस्टइंडीज
337
375
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया
294
371
IPL और CPL में गेल के सबसे ज्यादा सिक्स
IPL में भी सबसे ज्यादा छक्के भी गेल ने ही लगाए हैं। उन्होंने लीग में अब तक कुल 349 छक्के लगाए हैं। एबी डिविलियर्स 232 छक्कों के साथ दूसरे और महेंद्र सिंह धोनी 216 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी सबसे ज्यादा 162 छक्के लगाए हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 132 और टी-20 वर्ल्ड कप में 60 छक्के लगाए हैं।
IPL के 4 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए
गेल ने IPL के 4 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। IPL के चौथे सीजन (2011) में उन्होंने 44 छक्के, 5वें सीजन (2012) में 59 छक्के, 6वें सीजन (2013) में 51 छक्के और 8वें सीजन (2015) में 38 छक्के लगाए थे। इन सभी सीजन में वे सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की लिस्ट में टॉप पर थे। उनके बाद मैक्सवेल (2014, 2017) का नाम आता है।
एक टीम से खेलते हुए सबसे ज्यादा सिक्स
गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 263 छक्के लगाए हैं। यह किसी एक टीम से खेलते हुए गेल के सबसे ज्यादा छक्के हैं। वहीं, जमैका तैलवाह की टीम से खेलते हुए उन्होंने 124 और वेस्ट इंडीज से खेलते हुए 105 छक्के लगाए हैं।
IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड
गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 61 छक्के लगाए हैं, जो कि किसी एक टीम के खिलाफ उनके सबसे ज्यादा छक्के हैं। IPL के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम है। उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे।
गेल ने सबसे ज्यादा सिक्स ब्रावो के खिलाफ लगाए
गेल ने हमवतन ड्वेन ब्रावो के खिलाफ सबसे ज्यादा 17 छक्के लगाए हैं। इमरान ताहिर के खिलाफ 12 छक्के लगाए हैं। वहीं, पीयूष चावला, राशिद खान और शाहिद अफरीदी के खिलाफ 11-11 छक्के लगाए हैं।
18 बार एक मैच में 10 या इससे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड
गेल के नाम 18 बार एक मैच में 10 या इससे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है। उनके बाद इविन लुइस, आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर ने 3-3 बार यह मुकाम हासिल किया।
IPL के 13वें सीजन का लीग राउंड अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। शनिवार को होने वाले डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) में 4 में से दो टीमों के पास प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने का मौका है। मुंबई इंडियंस पहले ही अपनी जगह प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है। उसका मुकाबला दोपहर में 3:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
इसके बाद शाम 7:30 बजे शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। यदि दिल्ली और बेंगलुरु अपने-अपने मुकाबले जीत लेतीं हैं, तो दोनों की प्ले-ऑफ में जगह पक्की हो जाएगी।
सीजन के 51वें मैच में मुंबई के साथ होने वाले मुकाबले में दिल्ली जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। लगातार 3 मैच हारने के बाद दिल्ली दबाव में है। वहीं, मुंबई के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा अनफिट हैं। उनकी जगह कुछ मैचों में कीरोन पोलार्ड कप्तानी संभाल रहे हैं।
हैदराबाद के लिए एलिमिनेटर जैसा मुकाबला होगा
वहीं, सीजन का 52वां मैच बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद के लिए यह मैच एलिमिनेटर की तरह होगा। अगर यहां हारे, तो उसके लिए प्ले-ऑफ के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। दूसरी ओर, लगातार 2 मैच हार कर आ रही बेंगलुरु इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
पॉइंट्स टेबल में मुंबई टॉप पर, दिल्ली नंबर-3 पर
पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो मुंबई टॉप पर है। उसने सीजन में 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 8 जीते और 4 हारे हैं। वहीं, दिल्ली ने सीजन में अब तक 12 में से 7 जीते और 4 हारे हैं और 14 पॉइंट्स के साथ वह तीसरे स्थान पर है।
पिछली भिड़ंत में मुंबई ने दिल्ली को हराया था
सीजन में पिछली बार जब मुंबई और दिल्ली का आमना-सामना हुआ था, तब मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया था। अबु धाबी में सीजन के 27वें मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
बेंगलुरु टॉप-2 और हैदराबाद बॉटम-4 में
पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु टॉप-2 और हैदराबाद बॉटम-4 में है। बेंगलुरु ने सीजन में 12 में से 7 मैच जीते और 5 हारे हैं। उसके 14 पॉइंट्स हैं। वहीं, हैदराबाद ने सीजन में 12 मैच में से 5 जीते और 7 हारे हैं। उसके 10 पॉइंट्स हैं।
बेंगलुरु ने हैदराबाद को हराया था
सीजन के 11वें मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। दुबई में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 163 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद 153 रन पर सिमट गई थी।
दिल्ली-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा 15 करोड़ और हार्दिक पंड्या 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।
बेंगलुरु-हैदराबाद के महंगे खिलाड़ी
RCB में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, हैदराबाद में वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई और शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दोनों जगह तापमान 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। वहीं, अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
दुबई में इस आईपीएल से पहले हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। वहीं, शारजाह में हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।
दुबई में रिकॉर्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122
शारजाह में रिकॉर्ड
इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131
मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची।